Ajinkya Rahane recalls phone-call from Rahul Dravid before Australia departure | वनइंडिया हिंदी

2021-01-30 64

Former Indian captain Rahul Dravid is often credited as one of the key contributors in laying the foundation of the current Indian team. A number of youngsters who were part of the winning Indian Test team in the recently-concluded tour of Australia were coached by Dravid in age-group and domestic levels.

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रच डाला। इतना ही नहीं बिना कप्तान विराट कोहली और तमाम सीनियर गेंदबाजों के चोटिल होने के बावजूद रहाणे ने युवा खिलाड़ियों के दमपर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराया। इस तरह युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के पीछे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के कर्ताधर्ता राहुल द्रविड़ की भी तारीफ हो रही है।

#RahulDravid #ViratKohli #AjinkyaRahane